रायपुर:सत्य का सामना/भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 5 मैचों की टी 20 सीरीज होनी है जिसका चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर में होना है मैच शाम को 7 बजे से खेला जाएगा ।रायपुर वासियों से बातचीत में उन्होंने बताया है अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाती है हम बड़े शौक से जाते यह मैच देखने लेकिन इस हार ने काफी दुखदिया है वही एक 60 साल के बुजुर्ग से बात करने में उन्होंने बताया है अगर विराट, रोहित आते तो कुछ और माहौल होता पूरी नई टीम आ रही है उत्साह लोगो में नही दिख रहा है एक तो लोगो में हर का गम दूसरा उत्साह में कमी इस मैच को दर्शक शायद कम मिले इसी का यह इशारा हो रहा है …