पूर्व आलराउंडर इरफान पठान आईपीएल कमेंट्री पैनल से हुए बाहर, मास्टर्स लीग में थे भारतीय टीम का हिस्सा..

खेल जगत

दिल्ली: अपने दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक इरफान पठान संन्यास के बाद कमेंट्री जगत का बड़ा नाम बन चुके हैं. ऑन एयर अपने एक्सपर्ट ओपिनियन और बेबाक कमेंट्स के लिए मशहूर इरफान को अपनी यही साफगोई भारी पड़ गई. आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल से उन्हें बाहर कर दिया

 

 

 

दरअसल, 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 के लिए कमेंट्री पैनल के नामों की घोषणा 21 मार्च को की गई, लेकिन इसमें इरफान पठान का नाम नहीं था, जो अपने रिटायरमेंट के बाद नियमित रूप से कमेंट्री में दिखाई देते थे.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पठान को इस बार कई भारतीय क्रिकेटर्स की शिकायतों के कारण नजरअंदाज किया गया है, जो मानते हैं कि इरफान उनके खिलाफ न सिर्फ लाइव कमेंट्री में पर्सनल एजेंडा चलाते हैं बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *