मुंबई: सत्य का सामना/ राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम का अगला हेड कोच कौन होगा. इस मसले को लेकर लगातार बातचीत चल रही है. रिपोर्ट की माने तो खास पद के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम सबसे ऊपर चल रहा है. 42 वर्षीय क्रिकेटर भी इस अहम पद के लिए इच्छुक नजर आ रहा है…
क्रिकेट के गलियारों में चल रही लगातार उठापटक के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो गंभीर ने कोच पद के लिए आवेदन कर दिया है. जल्द ही बीसीसीआई उनके नाम की घोषणा कर सकती है.र्मा्ा गंभीर और जय शाह के बीच बातचीत
रिपोर्ट में ये भी दावा है कि गंभीर ने अपने करीबी लोगों से बताया है कि वो इस पद को लेकर विचार कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान को भी है. 27 मई को इस पद के लिए आवेदन भेजने का आखिरी दिन था. गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है….
रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि हेड कोच के पद के लिए गौतम गंभीर की BCCI सचिव जय शाह से बातचीत हुई है. इस बातचीत में दोनों के बीच ‘देश के लिए करना है’, बातचीत इसके ही इर्द गिर्द रही है. BCCI और गंभीर दोनों का मानना है कि ‘हमें देश के लिए यह करना चाहिए’…
यह भी पड़े : अम्लेश्वर में रहा शिवमहापुराण कथा