बरमकेला/सत्य का सामना/ बरमकेला की जनसभा को सीएम श्री विष्णुदेव साय जी ने किया संबोधित कहा मोदी जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत को एक मित्र के रूप में देख रही है हम सभी के लिए गौरव की बात है की पीएम मोदी जी के 10 साल के शासन काल में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी साख बनाई है पूरा विश्व आज भारत को ओर आशा भरे निगाह से देख रहा है । रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र बरमकेला में आने के बाद उन्होने कहा की अपने परिवार के बीच आने में एक अलग ही खुशी का एहसाह होता है मुझे यहां की जनता ने 4 बार सांसद बनाके सेवा करने का मौका दिया है ।
उन्होंने जनता से एक बार फिर से 7 मई को भाजपा रायगढ़ प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को कमल छाप में बटन दबाकर कमल खिलाने की अपील की …के