भाटापार/सत्य का सामना/ कैबिनेट मंत्री रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाटापारा विधानसभा के अंतर्गत सिमगा, दरचुरा, लिम तरा कोलिहा, रोहरा क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने कहा की जनता के अपार स्नेह को देखकर ऐसा लग रहा है की जनता एक बार फिर से पीएम श्री मोदी जी को आशिर्वाद देगी ।
सब लोग मुझे यह कहते है की बृजमोहन भईया हमारे क्षेत्र से विधायक होते तो अच्छा रहता तो मुझे केन्द्रीय नेतृत्व एकबार मौका दिया है आप लोग मुझे अपना समझकर इतने इतिहासिक मतों से जीत दिलवाए ताकि मैं आखिरी सांस तक आपकी सेवा कर सकू । इस दौरान उनके साथ पूर्व भाटापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ….