Rajdhani Raipur: सत्य का सामना/ रंगपंचमी के अवसर पर गुढियारी मंगलमभवन में विधायक राजेश मूणत द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सीएम श्री विष्णुदेव साय हुए शामिल उन्होने होली मिलन समारोह के लिए मूणत जी को बधाई देते हुए
कहा कि रंगपंचमी का यह पर्व सभी के जीवन में हर्ष, उल्लास,ओर उमंग का प्रसार हो यही मेरी कामना है …
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव जी स्वास्थ मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा जी विशेष रूप से मौजूद थे…