सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल से सीएम विष्णुदेव साय ने की मुलाकात, शाल और श्रीफल भेंट कर किया सम्मान….

रायपुर

राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल से सीएम श्री विष्णुदेव साय ने विधानसभा स्थित कार्यालय में की मुलाकात। इस दौरान उन्होने शाल और श्रीफल देके उनका स्वागत किया ।

 

जीवन परिचय

 

पौडवाल भारतीय हिन्दी सिने जगत की सबसे प्रतिभाशाली गायिकाओं मे से एक हैं। हिंदी सिनेमा में उन्हें गायकी के योगदान के लिए कई सारे पुरुस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। अनुराधा एकमात्र ऐसी गायिका थीं जो मंगेशकर बहनों को टक्कर देने की क्षमता रखती थीं।

पृष्‍ठभूमि
अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को हुआ था।

शादी

अनुराधा पौडवाल की शादी दिवंगत अरुण पौडवाल से हुई थी। उनके एक बेटा आदित्य पौडवाल और बेटी कविता पौडवाल है।
बेटा आदित्य पौडवाल का 12 सितम्बर 2020 को महज 35 साल की उम्र में किडनी की दिक्कत से निधन हो गया।

करियर

अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म अभिमान (अमिताभ बच्चन, जया बच्चन) से की थी, जिसमे उन्होने एक श्लोक गीत गया था। 1976 में उन्हे कालीचरण मे गाने का मौका मिला पर उनके एकल गाने की शुरुआत हुई फिल्म आप बीती (हेमा मालिनी, शशि कपूर) से। इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया जिनके साथ अनुराधा ने और भी कई प्रसिद्ध गाने गाए। उन्होने और संगीतकारों (राजेश रोशन, जे देव, कल्याणजी आनांदजी) के साथ भी अच्छी जोड़ी बनाई। अनुराधा ने कभी शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण नही लिया ये कहते हुए की उन्होने कई बार कोशिश की पर बात नही बनी। उन्होने लताजी को सुनते सुनते और खुद घंटो अभ्यास करते करते ही अपने सुर बनाए।

 

पुरस्‍कार

अनुराधा पौडवाल को संगीत के क्षेत्र में किये उनके बेहतरीन योगदान के लिये कई सारे पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया है। इसके अलावा उन्‍हें 4 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार से और एक बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *