राजधानी रायपुर: सत्य का सामना/सोशल मीडिया influancser meet में शिक्षा मंत्री रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश भर से आए इनफ्लुएंसर से बात की उन्होने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया को आभासी मानते है लेकिन यह वास्तव में एक प्रभावी और दमदार दुनिया है । आज के आधुनिक समय में सोशल इनफ्लुएंसर समाज के हर विषय में अपनी प्रतिक्रिया देते है जो को चुनाव से लेकर हर दूसरे समसामयिक विषयों का परिणाम बदलने की ताकत रखते है । उम्मीद है की आने वाले समय में जनता की आशा के अनुरूप हम मिलकर कार्य करेंगे….