सुकमा : सत्य का सामना/ सुकमा में उमड़ा जनसैलाब देखकर सीएम श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यहां की जनता ने मन लिया है यहां से भाजपा का सांसद बनना तय है क्योंकि सुकमा की जनता मोदी जी की गारंटी पे भरोसा करती है । मुझे पूरा भरोसा है को जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में यहां की जनता ने मोदी जी की गारंटी पे मुहर लगाई है को फिर से एक बार यहां से सांसद बनाकर एक बार फिर से तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाकर भारत को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाएंगे….