चित्रकोट:सत्य का सामना/ सीएम श्री विष्णूदेव साय जी ने चित्रकोट में विशाल जनसभा को संबोधित किया जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर सीएम ने कहा कि जनता का मोदी सरकार के प्रति प्रेम और समर्थन है ही है जो यहां माताएं और बहने उपस्थित हुई है ।उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी के पिटारे से यहां विकास के लिए बहुत कुछ है आप बस बस्तर से बीजेपी का सांसद बनवाइए बस्तर का उज्जवल भविष्य अब डबल इंजन सरकार के हाथ में है ….