रायपुर राजधानी: सत्य का सामना/ राजेंद्र विश्वकर्मा बंटी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है सिर्फ 16 साल उम्र से बीजेपी में जुड़ के कार्य कर रहे है जनता की सेवा को जैसे उन्होंने अपना सब कुछ मान लिया हो
बीजेपी पार्टी में विभिन्न पदों में रहकर कार्य करते हुए उन्होंने जनता की सेवा की है युवा मोर्चा भनपुरी मंडल में अध्यक्ष, महामंत्री एवम जिले में भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है वर्तमान में यह वार्ड न 7 कुशाभाऊ ठाकरे में निवास करते है …
जनता के बीच रहकर इन्होंने उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना है जैसे राशन कार्ड , आयुष्मान योजना हो ,या फिर महतारी वंदन योजना हो अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है ..
चुकी अब सत्ता बीजेपी के पास है साय कैबिनेट में 9 मंत्रियों की शपथ हो चुकी है विभागो का बंटवारा भी आजकल में जल्द हो जाएगा उसके बाद निगम आयोग, मंडलों का गठन होना हैं ऐसे में संगठन उन्हे कौन सी जिम्मेदारी देती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा……