इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है. इस ऑक्शन को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. उधर बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की सभी टीमों से अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को कहा गया है, जिसकी डेड लाइन 26 नवंबर है. अब खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर कुछ बड़ी अपडेट्स सामने आ रही है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बरकरार रखने का फैसला किया है. पृथ्वी काउंटी क्रिकेट खेलते वक्त अपना घुटना चोटिल करवा बैठे थे. वहीं शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को रिलीज कर दिया है.