जशपुर कुनकुरी: सत्य का सामना / जशपुर कुनकुरी की जनता ने अपने लाडले सीएम विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक स्वागत किया फूलों से वर्षा की गई जगह जगह अभतपूर्व स्वागत किया..
जशपुर में हुआ जोरदार स्वागत सीएम साय जी हुए अभिभूत कहा:
मैं आज मातृ संस्था वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर में पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत देखकर अभिभूत हूं। यह आश्रम नहीं पाठशाला है जहां संस्कार के बीजारोपण ने मेरे जीवन को एक नई दिशा दी।
आश्रम परिसर में स्थित श्री हनुमान मंदिर में बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साथ ही जशपुर के माटी पुत्र, जननेता श्रद्देय स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव का भी पुण्य स्मरण किया।….