तेल अवीव: सत्य का सामना/Israel or हमास के बीच आज जंग का 15वा दिन है इजराइल की ओर से लगातार हमास के आतंकी ठिकाने पे हमला किया जा रहा है एक ओर जहां आइडीएफ ने जमीन स्तर में भी गाजा पट्टी में पहुंच चुके है वही इजरायल के ओर से अब तक बमबारी में हमास के 4260 लोग मारे गए है वही करीब 12000 लोग घायल हुए हुए है वही दूसरी ओर हमास की बमबारी से 1400 इजरायली नागरिक और 4000 लोग घायल हुए है।
वही दूसरी ओर रफाह बॉर्डर को मानवीय मदद के लिए खोल दिया गया है वहा से भारी मात्रा में ट्रक दबाई और खाने पीने की वस्तुएं है वहीं इजराइल ने कहा है कि हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे लेकिन गाजा पट्टी में मानवीय मदद करते रहेंगे….