भिलाई: सत्य का सामना/ घटना भिलाई की है जहां एक निर्माणधीन मकान में अकेला पाके एक महिला के साथ बलात्कार किया गया पुलिस ने महिला की शिकायत बो आरोपियों के खिलाफ 376, डी 506, और 450 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है ।
पुलिस ने एक आरोपी शकर जगत को पकड़ लिया है दूसरा आरोपी ओडिसा फरार है सूत्रों के मुताबिक घटना 17 सितम्बर की रात की है निर्माणधीन भवन में वह और उसका पति उस मकान में रहता है घटना के दिन उसका पति अपनेदोनो बच्चो को लेकर अपने गांव गया था महिला धर में अकेली थी अकेले का फायदा उठाकर दो युवक रात में आए और ठेकेदार के आदमी कहकर धर में घुस गए और पानी पी के चले गए ।थोड़ी में दोनो युवक फिर आए और चुपचाप घर में घुस कर धमकी देते हुए बारी बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया और वहा से भाग गए डरी सहमी महिला ने सुबह अपने पति को खबर दी और और पुलिस को घटना की जानकारी दी…