महादेव एप मामले में कुछ बॉलीवुड हस्तिया भी ईडी के रडार में है ईडी ने दिल्ली मुंम्बई के इवेंट मैनेजर के साथ मिलकर सेलिब्रिटी मैनेजरों के यहाँ छापामारी की तो उनके यहाँ से लगभग 2.50करोड़ रुपये नगद मिले है खबर यह है कि ईडी के अनुसार महादेव एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के शादी में करीब 14 सेलेब्रिटीज़ ने परफॉर्म किया था शक यह है कि इवेंट मैनेजर ओर सेलेब्रिटी मैनेजरों द्वारा हवाला के जरिये सितारों को नगद दिया गया था सूत्रों के अनुसार ईडी शादी में परफॉर्म करने वाले सितारों से पूछताछ कर सकती है…