रायपुर: सत्य का सामना/ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को नमो नमो मोर्चा अध्य्क्ष हेमलाल साहू ने बताया गरीबो,मजदूरों के लिए वरदान वही पीएम मोदी जी अभिनंदन किया है उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा योजना कारपेंटर,बड़ाई,मूर्तिकार,पेंटर,सिलाई मशीन,मोची,जैसे अनेज लोगों को 3 लाख तक बिना गारंटी के लोन मिलेगा वही पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2023 24 से लेकर 2027 28 तक का 13000 हजार करोड़ रुपये बजट रखा है..

