भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मैच में सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की कमर तोड़ दी है बारिश की वजह से मैच 30 मिनट बाद चालू हुआ श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन सिराज ओर बुमराह के इरादे आज श्रीलंका को उसी के धरती में डराने का प्लान था पहले बल्लेबाजी करने आये पदुम निशांका ओर कुसल परेरा आये पहले ही ओवर में बुमराह ने परेरा को शुन्य पे केएल राहुल के हाथो कैच आउट करवाया अभी बोर्ड पे 8 रन ही बने थे कि निशांका कवर ड्राइव खेलने के चक्कर मे जडेजा को कैच थे बैठे निशांका ने 2 रन बनाए बल्लेबाजी करने आये सदर समरविक्रमा सिराज की आउटस्विंगर को समझ नही पाये ओर पगबाधा आउट होकर चले गए।
अगले बल्लेबाज़ असलंका भी सिराज की गेंद को समझ नही पाये ईशान की कैच दे बैठे सिराज की घातक गेंदबाजी का श्रीलंका के पास कोई जवाब नही था अभी स्कोर बोर्ड पर 12 रन ही बने थे कि धनजय डिसिल्वा विकेटकीपर को कैच बैठे वही कप्तान दसुन शनाका सिराज की लहराती गेंद को समझ नही पाये ओर बोल्ड हो गए अब ऐसा लग रहा था कि कुसल मेंडिस ओर वेल्लागे थोड़ा संभल के खेलेंगे लेकिन सूरज की एक गेंद पिच पे पड़ के आयी गेंद स्टंप पे जा घुसी ..समाचार लिखे जाने तक श्रीलँका ने 7 विकेट खोकर 33 रन बना लिए थे