कोलंबो :- सत्य का सामना /भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराकर आठवीं बार एशिया कप पर कब्जा कर लिया है टॉस जीत कर श्रीलंका बैटिंग करने आई लेकिन होनी को आज कुछ और ही मंजूर था सिराज, हार्दिक ओर बुमराह की घातक गेंदबाज़ी के सामने लंकाई शेर भारतीय गेजबाज़ों की सूनामी में ढह गए सिराज ने 6 विकेट हार्दिक ने 3 ओर बुमराह ने 1 विकेट लिए श्रीलंका 50 रन पे ही ऑलआउट हो गई वही भारत ने 51 रन के लक्ष्य को 7 ओवर में ही प्राप्त कर लिया शुभमन 27 रन पे ओर इशान किशन 23 रन बनाके नाबाद रहे.