पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह परिवर्तन यात्रा भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का है. कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लोगों का पैसा लूटा है. हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है. यह परिवर्तन यात्रा हमने कांग्रेस सरकार का भांडा फोड़ने के लिए निकाला है.
अमित शाह का दौरा कैंसिल होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इतनी भीड़ सभी मीडिया साथियों ने टीवी में दिखाया. यह भूपेश बघेल को नहीं दिखता है. वे सचाई को नहीं देखना चाहते. जब परिवर्तन हो जाएगा तब उन्हें सच्चाई दिख जाएगी. वहीं स्मृति ईरानी जगदलपुर एयरपोर्ट से वापस चले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके दूसरे कार्यक्रम होने की वजह से वह कोलकाता के लिए रवाना हुई.