एशिया कप पाकिस्तान का जीत से आगाज़ बाबर ओर इफ्तिखार का शतक गेंदबाजी में शादाब खान का जलवा

खेल जगत

पाकिस्तान ने एशिया कप में शानदार जीत से अपने मिशन का ऐलान कर दिया है पूरे डेढ़ दशक बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी की टूर्नामेंट आयोजित की जा रही जिसमे एशिया की 6 टीम शिरकत कर रही मैच चालू होने से पहले पाक ओर नेपाल के कलाकारों में अपने सुरो से तालियां  बटोरी सास्कृतिक कार्यक्रम के बाद मैच चालु हुआ …

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया फ़ख्र जमान जल्द ही चलते बने ऑफ स्टंप कर बाहर जाती गेंद को छेड़ने के चक्कर मे विकेटकीपर के हाथोंकैच आउट हो गए वही इमाम उल हक भी एक रन लेने के चक्कर मे अपना विकेट सस्ते में फेंक दिया फिर रिज़वान ओर बाबर की जोड़ी ने 86 रन की साझेदारी कर टीम को थोड़ा राहत दी फिर रिज़वान भी चलते बने उसके बाद बाबर आजम ओर इफ्तिकार अहमद की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए धीरे धीरे रन बनाए और एक बार आंखे जम जाने के बाद उन्होंने नेपाल के गेंदबाजों को धागे खोल दिये…

बाबर आजम ने एकदिवसीय मैचों में अपना 19वा  शतक लगाया 131 गेंद खेलकर बाबर ने 14 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 151 रन बनाए वही पूरे पाकिस्तान में चाचू के नाम से मशहूर इफ्तिकार ने 71 गेंद खेलकर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 109 नाबाद रन बनाए पाकिस्तान की पूरी टीम ने 50 ओवर खेलकर  6 विकेट के नुकसान में 342 का विशाल स्कोर खड़ा किया ..

343 रन का पीछा करने उतरी नेपाल की नई नवेली टीम इस दबाव को झेल नही पायी ओर पूरी टीम 104 के स्कोर पे आल आउट हो गई  नेपाल की ओर सबसे ज्यादा रन आरिफ शेख 28 ओर कामी ने 26 रन बनाए पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाजों को विकेट मिला  सबसे ज्यादा विकेट शादाब को मिला उसने 4 विकेट लिए वही शाहिन आफरीदी को 2 विकेट ओर हारिस राउफ को 2 ओर नसीम ओर नवाज को एक एक विकेट मिला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *