मोइन अली की इंग्लैंड टेस्ट टीम में वापसी हो गई है एशेज सीरीज को देखते हुए इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सन्यास के बारे में एक बार फिर से सोचने के लिए कहा था साथ मे टीम कोच मैकुलम ओर कप्तान बेन स्टोक्स के कहने से एक बार फिर मोईन अली इंग्लैंड की टेस्ट जर्सी में आपको दिखेंगे । आखिरी लास्ट दो साल पहले मोइन अली ने टेस्ट में सन्यास की घोषणा की थी 16 जून 23 से होने वाले एजबेस्टन टेस्ट के लिए उन्हें जैक लीच के बदले उन्हें शामिल किया गया है ।