हाल में ही बिग बॉस ओटीटी -2 के विनर ऐल्विश यादव को बिग बॉस जितने के बाद फिल्मों अल्बम ओर वेब सीरीज के आफर आ रहे है अभी हाल में ही उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर के साथ एक स्टेज शेयर किया था जिसमे उनके राजनीति में आने में खूब चर्चा हुई सीएम ने उन्हें हरियाणा का यूथ आइकॉन बताया और कहा है पूरे हरियाणा वासियों को कहा है ऐल्विश यादव से युवाओ को सीखना चाहिए वही ऐल्विश ने कहा है कि अगर अच्छी स्क्रिप्ट मिलेंगी तो जरुर करूँगा लेकिन मुझे निगेटिव रोल अच्छे लगते है आजकल हीरो से ज्यादा विलेन के रोल को पसंद किया जाता है । अगर ऎसी कुछ कहानी मिले तो जरुर काम करूंगा …
