इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर हेडक्वार्टर की ओर हाल में विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, प्रियंका चोपड़ा समेत कई मशहूर लोगों के बारे में एक लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें इन सभी दिग्गजों के एक इंस्टाग्राम पोस्ट से होने वाली आमदनी के बारे बताया गया था. इस लिस्ट में दावा किया गया था कि ये सभी एक पोस्ट से ही करोड़ों रुपए कमाते हैं.
अब इन वायरल खबरों को लेकर ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सफाई दी है. विराट ने ट्वीट किया और लिखा, ” जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूँ, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं.” विराट कोहली का यह ट्ववीट वायरल हो रहा है. वहीं कई फैन्स भी इस ट्ववीट पर रिएक्शन दे रहे हैं. विराट सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 25 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं ट्विटर पर उन्हें 5 करोड़ 70 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा फेसबुक पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं. यहां उन्हें 5 करोड़ से ज्यादा लोगा फॉलो करते हैं.