बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हाल ही में 120 करोड़ का ऑफर मिला था। आर्यन को एक ओटीटी प्लेटफार्म से वेब सीरीज के लिए यह ऑफर मिला था। वैसे आर्यन ने इस 120 करोड़ के इस ऑफर को ठुकरा दिया हैं।
किसी नयें बॉलीवुड कलाकारों को यह ऑफर मिलता तो वे इसे कभी ठुकरा नहीं पाते, 120 करोड़ से किसी नयें कलाकार का जिंदगी ही बदल जाती। वैसे आर्यन के लिए 120 करोड़ कोई बड़ी बात नहीं हैं क्योंकि उनके पिता हजारों करोड़ का मालिक हैं। खबर यह भी हैं कि आर्यन खान को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं हैं, आर्यन फिल्म निर्माता बनना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने 120 करोड़ के डील को ठुकरा दिया हैं।