कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी निजी दौरे पर गोवा गए हुए थे. वह दिल्ली लौटते वक्त वहां से अपने साथ तीन महीने का जैक रसेल टेरियर नस्ल का एक डॉग लेकर आए हैं. एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी डॉग को उठाए हुए हैं. उत्तरी गोवा के म्हापसा में अपने पति स्टैनली ब्रैगेंजा के साथ ‘डॉग हाउस’ चलाने वाली शिवानी पित्रे ने बताया कि राहुल गांधी दो डॉग्स को पालेंगे. फ्लाइट में एक यात्री अपने साथ केवल एक डॉग ले जा सकता है, इसलिए वह अभी अपने साथ एक डॉग ही ले गए हैं. दूसरे डॉग को बाद में उनके पास भेजा जाएगा.