राजधानी रायपुर: सत्य का सामना/छत्तीसगढ़ में चुनाव थम गया है वही भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है एक ओर जहां भाजपा को 54 सीट मिली है वही कांग्रेस को 35 सीट मिली है 1सीटमें निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है । रायपुर ग्रामीण में श्री मोतीलाल साहू जी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है उन्होंने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा जी के पुत्र पंकज शर्मा को 35,750 मतों के भारी अंतर से हराया है ।
भाजपा नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है रायपुर ग्रामीण पिछले 10 सालो से कांग्रेस का गड़ रहा है यह एक अभेद किला था राजनीतिक पंडित यह मान रहे थे की कांग्रेस को यहां से हराना बहुत ही मुश्किल है लेकिन श्री मोतीलाल साहू जी की सरल,सहज साफ छवि लोगो के दिलो में घर कर गई है और उनका घर घर, वार्ड वार्ड जनसंपर्क ने ऐसा जादू किया की आज मोतीलाल साहू जी एतिहासिक मतों से विजई हुए है ।