कांग्रेस और भाजपा दोनों ST SC OBC के खिलाफ
बहुजन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हेमंत पोएम ने कहा है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों नही चाहती है कि अनुसूचित जाति जनजाति ओर पिछड़े जो कई वर्षों से सताए ओर दबाये जा रहे है उनका आर्थिक व सामाजिक विकास हो घड़ी चौक में आदोलन ओर राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुए उन्हेंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने st sc obc वर्ग के अधिकारों का हमेशा हनन किया है ओर जब भी तीनो वर्ग की आरक्षित नोकरी होती है तब फ़र्जी वाड़ा करके जाती प्रमाण पत्र बना के हमारे अधिकारों को हमसे वंचित रखा गया है
फर्जी कर्मचारियों बर्खास्त और साठगांठ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जाँच हो
वर्ष 2000 से 2020 फ़र्जी जाती प्रमाण पत्र के कुल 758 प्रकरण पाये गए थे जिसमे 659 की जांच हुई जिसमे से 267 प्रकरण फर्जी पाये गए जिसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर विधानसभा में निर्वस्त्र प्रदर्शन करने वाले युवाओ के खिलाफ विभिन्न धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है उन्हें निशर्त रिहा करे और फ़र्जी प्रमाण पत्र से नोकरी कर रहे कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त किया जा
Video Player
00:00
00:00
ओर उनकी साठगांठ में उन अधिकारियों की भी जांच की जाए जिनकी मदद से ये हमारे अधिकारों को हमसे वंचित रख रहे थे । अगर हमारे मांगो को नही माना गया तो बहुजन समाज पार्टी st sc obc समाज के युवाओं को लेकर आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी