मुंबई/सत्य का सामना/अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2कोरुकने का नाम नही ले रही है रविवार एक बार फिर अपनी कमाई से चौंका दिया है। रिलीज के 11वें दिन इसने देश में 75 करोड़ रुपये का बंपर नेट कलेक्शन किया है। इतना ही नहीं, यश की KGF 2 और राम चरण-जूनियर एनटीआर की RRR को पछाड़कर यह वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीयफिल्म बन गई है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अब बस ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ इससे आगे हैं। मजेदार बात यह है कि 11 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से अपने बजट से अधिक का नेट कारोबार कर लिया है।
पुष्पा 2′ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को 10वें दिन अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने देश में सभी पांच भाषाओं में 63.30 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि रविवार को वीकेंड की छुट्टी के कारण इसकी कमाई में 18.48% की बढ़ोतरी हुई। इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 75.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसमें सबसे अधिक 55 करोड़ रुपये हिंदी से, तेलुगू से 16 करोड़ रुपये, तमिल से 3 करोड़ रुपये, जबकि मलयालम से 40 लाख रुपये और कन्नड़ से 60 लाख रुपये का कारोबार हुआ है।
पुष्पा 2′ वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 11 दिनों में 1300 करोड़
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 – द रूल’ ने 11 दिनों में वर्ल्डवाइड 1300 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है। इसी के साथ इसने एसएस राजामौली की RRR (1230 करोड़) और यश की KGF: Chapter 2 (1215 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया है। यह अब वर्ल्डवाइड तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।
दुनियांभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में अब बस ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ इससे आगे हैं। मजेदार बात यह है कि 11 दिनों में ‘पुष्पा 2’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन से अपने बजट से अधिक का नेट कारोबार कर लिया है। बाहुबलि 2 की कमाई 1800 करोड़ों वही दंगल की कमाई 2024 करोड़ रुपए है।