कहो न प्यार है फ़िल्म 14 जनवरी सन 2000 को रिलीज़ हुई थी जिसमे मुख्य किरदार रितिक रोशन और अमीषा पटेल ने निभाया था इसके निर्देशक ओर निर्माण मशहूर फिल्म डाइरेक्टर राकेश रोशन ने किया था राकेश रोशन ने अपने पुत्र रितिक को इस फ़िल्म से लांच किया था और पहली फ़िल्म भी अमीषा पटेल की थी इस फ़िल्म ने पूरी दुनिया भर में धूम मचा दी उस जमाने मे यह फ़िल्म करीब 7 से 8 महीने चली थी ..इस फ़िल्म के सभी किरदारों ने कमाल का अभिनय किया था इस फ़िल्म के सभी गाने कमाल के बने थे और फ़िल्म का संगीत राकेश रोशन के भाई राजेश रोशन ने दिया था । इस फ़िल्म को तकरीबन 92 अवार्ड मिले थे जो लिम्का बुक ओर गिनीज़ बुक रिकॉर्ड में शामिल है आज तक इससे ज्यादा पुरुस्कार किसी फिल्म को भारतीय सिनेमा में नही मिला राकेश रोशन ने यह फ़िल्म का निर्माण करने के लिए काफी बैंक से कर्जा लिया था लेकिन कहते है मेहनत का फल आखिरकार मिल ही जाता है इस फ़िल्म के रिलीज़ होते ही राकेश रोशन एक मशहूर निर्माता निर्देशक बन गए और फ़िल्म इंडस्ट्री को रितिक रोशन जैसा एक ओर सितारा मिला …