आदिपुरुष फ़िल्म या मजाक या भावनाओं के साथ खिलवाड़ ओम राऊत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष कल 16 जून को भारत सहित पूरे विश्व भर में रिलीज हुई फ़िल्म को लेकर काफी बज था क्योकि एक तो यह बाहुबली स्टार प्रभास थे दूसरी ओर तन्हाजी जी मालसुरे बंनाने वाले ॐ राऊत लेकीन फ़िल्म देखने के बाद ऐसा लगता की रामायण के साथ भगवन श्री राम के किरदार के साथ खिलवाड़ किया गया है कही से भी प्रभास श्री राम नही लगते है बाहुबली की खुमारी अभी भी प्रभास के दिलो दिमाग से नई उतरी है इतनी निम्न स्तर की एक्टिंग प्रभास करते है विश्वास ही नही होता है अब ये एक्टिंग प्रभास ने की है या ओम राऊत उससे करवा नही पाए ये दोनों ही जानते है । ओम राऊत की बात की जाए तो तन्हाजी जी मालसुरे के बाद ऐसी फ़िल्म बनाना जो कि पूरे भारत के अराध्य है श्री राम जी की आदिपुरुष समझ से परे है इसफ़िल्म को किसके दबाव में आकर निर्देशित की है यह ओम राऊत ही जाने खैर फ़िल्म तो पूरी तरह से फ्लॉप है हा अगर
फ़ालतू का पैसा और समय है तो आप जा सकते है ..