IPL 2025: IPL फाइनल के लिए BCCI ने खास प्लान बनाया था. बीसीसीआई ने IPL फाइनल के लिए तीनों सेना प्रमुखों को न्योता दिया था लेकिन अब खबर है कि सेना के तीनों प्रमुख शिरकत नहीं करेंगे. बता दें कि जनरल उपेंद्र द्विवेदी थल सेना प्रमुख हैं जबकि एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह वायुसेना प्रमुख हैं…
दरअसल, आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है जो ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित होगा. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया सैन्य अभियान.आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट के समापन के मंच का उपयोग सशस्त्र बलों को सम्मानित करने और दुखद घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए करने का फैसला किया था….