जयपुर /सत्य का सामना/14वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवाया और भावुक हो गए. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर सबको चौंका दिया. लेकिन बाद में एडन मार्कराम की गेंद पर चकमा खाकर ऋषभ पंत द्वारा स्टंप कर दिए गए. जब वैभव पवेलियन लौट रहे थे, तो कैमरे ने उन्हें आंसू पोंछते हुए कैद किया…

आईपीएल 2025 का अब तक का सबसे भावुक पल शनिवार को देखने को मिला, जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में विकेट गंवाने के बाद भावुक होते नजर आए. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को जोरदार छक्का जड़कर सबका ध्यान खींचा. लेकिन बाद में वे एडन मार्कराम की गेंद पर चकमा खा गए और एलएसजी कप्तान ऋषभ पंत द्वारा स्टंप कर दिए गए.
https://x.com/JitendraKumar41/status/1913749777944395882