राजधानी रायपुर/सत्य का सामना/ब्यूरो/ छत्तीसगढ़ शासन ने निगम, आयोग, मंडल की नियुक्तियां कर दी है जिसके मद्देनजर पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह लगातार जारी है ।
रायपुर नगर निगम में दो बार सभापति एवं पार्षद रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा को छत्तीसगढ़ लौह शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इसे देखते हुए राजधानी स्थित शहीद स्मारक भवन में उनका शपथ समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ ।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने सीएम श्री साय आभार जताया और कहा कि इस जिम्मेदारी का बड़े ही गंभीरता से निर्वहन करेंगे.. लौह शिल्पकार से जुड़े सभी लोगों को उन्नत तकनीक के माध्यम से उन्हें रोजगार मुहैया कराना, उनकी समस्याओं को निराकरण करना यही हमारा लक्ष्य होगा, केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से जितनी भी योजनाएं लौह शिल्पकारों के लिए होगी उसे धरातल तक लाना यही हमारी जिम्मेदारी होगी …

कृषि मंत्री श्री रामचिवार नेताम ने जिक्र करते हुए बताया कि विश्वकर्मा समाज के बारे देखन में यह लगता है कि” देखन में छोट लगे घाव करे गंभीर” कहने का तात्पर्य यह है कि इस समाज ने पूरे विश्व को बहुत कुछ दिया है सुई से लेकर विमान तक इन्हीं के ही आविष्कार का परिणाम है कि आज मानव जीवन इतना सरल है यह विश्वकर्मा समाज की ही देन है , इन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा उन्हें पूरी उम्मीद है जो उन्हें जिम्मेदारियां दी गई उन्हें वो बखूबी निभाएंगे……
सीएम श्री साय ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा बधाई देते हुए कहा कि विश्वकर्मा समाज ने प्राचीन काल से मानव जीवन के भलाई के कार्य किए है खेती के समय जब जुताई में लोहा लगता था उसे विश्वकर्मा समाज द्वारा बनाया जाता था उस दौर में विश्वकर्मा समाज द्वारा किया गया योगदान सराहनीय है …
उक्त अवसर पर सीएम श्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, महासमुंद सांसद सुश्री रूप कुमारी चौधरी, दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा, एवं निगम , मंडल, आयोग के सभी नवनियुक्त अध्यक्ष,एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे….