राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/ चैत नवरात्र का महापर्व का शुभारंभ 30 मार्च से शुरू हो गया है ओर आखिरी तिथि नवमी रविवार को होगा , हिन्दू पंचाग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि पर चैत्र नवरात्र के व्रत रखे जाते है प्रथमा ओर नवमी के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों को पूजा अर्चना की जाती है …
इसी दौरान बंगोली मुर्रा में मां शारदा मंदिर में छत्तीसगढ़ी एल्बम की शूटिंग हुई जिसके बोल ओर एल्बम का नाम ” जय माता दी” है एल्बम के कलाकार राजू साहू ने बताया कि चैत नवरात्र के अवसर पर वीडियो शूट किया जा रहा है जिसे देव दीवाना यू ट्यूब चैनल पे आज रिलीज किया जाएगा…
वहीं एल्बम की नायिका निधि इस एल्बम की शूट से काफी उत्साहित थी और उन्होंने कहा चैत नवरात्र के अवसर पर मां शारदा मंदिर पे शूट करके काफी खुश हु बता दे कि निधि इससे पहले भी दो तीन वीडियो में नजर आ चुकी है और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी अपना भाग्य आजमाना चाहती है …..