कोलकाता: करीब 17 साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक टक्कर के साथ दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की यात्रा शुरू हुई थी। उसके बाद पहली बार यही दो टीमें सीजन के पहले मैच में आमने-सामने होंगी। इस बार यह लीग अपने 18वें सीजन में एंट्री कर रही है। IPL की शुरुआत से अब 1106 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन ब्रेंडन मैकुलम की विस्फोटक 158 रनों की पारी आज भी लीग के सबसे यादगार लम्हों में शामिल है। उस पारी ने न केवल KKR को शानदार जीत दिलाई थी, बल्कि IPL के रोमांच और आक्रामकता की पहचान भी तय कर दी थी। अब जब लीग एक नए युग में प्रवेश कर रही है, तो फैंस की नजरें एक और ऐसे ही धमाके की तलाश में होंगी, कोई ऐसा बल्लेबाज जो मैकुलम की तरह नए अध्याय की शुरुआत को यादगार बना दे।
कोहली के लिए खास होगा यह आईपीएल
विराट कोहली के लिए भी यह आईपीएल खास होगा क्योंकि कोहली 2O11 वर्ल्ड कप, 2013, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी,टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीत चुके है बस उनकी झोली में आईपीएल की ही ट्रॉफी आनी है, यह एक संयोग है की कोहलो की जर्सी का नंबर 18 है और यह आईपीएल का भी 18 सीजन है तो आरसीबी और विराट कोहली की यह पूरी कोशिश होंगी की इस बार की ट्रॉफी आरसीबी ही जीते…
लागू होंगे नए नियम
नए नियमों में सबसे महत्वपूर्ण गेंद पर लार लगाने की अनुमति फिर से देना है। कोविड-19 महामारी के कारण गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था और उसके बाद यह पहला अवसर होगा जबकि गेंदबाजों को इसकी अनुमति दी जाएगी।- बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों से इस मामले में सहमति मिलने के बाद गुरुवार को लार पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया।
अन्य नियमों में शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं। सुबह को होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा टीमें ऊंचाई और ऑफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग कर सकती हैं। वहीं इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह लागू रहेगा।