राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/ शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी 20 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पे कब्जा कर लिया है ..
मेहमान टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया , ओर उनका यह फैसला भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए गलत साबित किया.. ब्रायन लारा सस्ते में आउट हुए, ड्वेन स्मिथ ने एक उपयोगी पारी खेली और नदीम के हाथों आउट होने से पहले 45 रन बनाए..
वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 57 रन लेंडल सिमंस ने बनाए अपने अर्धशतकीय पारी में लेंडल ने 41 गेंद पे 57 रन बनाए जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था ….
वेस्टइंडीज मास्टर्स में कुल 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए और इंडिया मास्टर्स को 149 का लक्ष्य दिया…
भारत की ओर से इरफान पठान को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिला, वही धवल कुलकर्णी और पवन नेगी एक एक विकेट लेने में सफल रहे ….
फोटो: वित्त मंत्री ओपी चौधरी से ट्रॉफी लेते सचिन तेंदुलकर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स में जोरदार शुरुवात दी सचिन और अंबाती रायडू की जोड़ी ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और सभी दर्शकों को रोमांचित करते रहे…. भारत का पहला विकेट सचिन के रूप में गिरा लिटिल मास्टर ब्लास्टर ने 18 गेंद पे शानदार 25 रन बनाए, वही रायडू ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए रायपुर वासियों को तोहफा दिया 50 गेंद पे 74 रन बनाए जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल थे…. गुरकीरत मान 12 गेंद पे 14 रन बनाए वही युवराज सिंह अंत तक नाबाद रहे , भारत ने 18 वें ओवर को लक्ष्य को प्राप्त किया ओर इंटर नेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया , प्लेयर ऑफ द मैच अंबाती रायडू को मिला उन्होंने शानदार 74 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली
खचाखच भरा रहा स्टेडियम
रायपुर वासियों ने मैच का पूरा आनंद लिया जहां यह मैच फाइनल था और दिन रविवार इसलिए यहां पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा रहा 65000 दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में 47322 दर्शक मैच देखने पहुंचे, युवक, युवतियां और पूरे परिवार संग आए परिवारों ने मैच का पूरा आनंद उठाया…..