ICC CT Final Ind vs New : भारत की जीत से पडोसी मुल्क पाकिस्तान में जीत का जश्न, नोट बरसाए कोहली कोहली रोहित के लगे नारे…

खेल जगत

दुबई /सत्य का सामना / भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है और ट्रॉफी पे तीसरी बार कब्ज़ा किया है, भारत की जीत में पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी जश्न का माहौल है।
भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी यू ट्यूबर शोएब चौधरी पाक जनता से प्रतिक्रिया लेने पहुचे तो वहा की जनता ने रोहित और कोहली के नारे लगाए और पैसे लुटाये।

वीडियो देखे….

 

 

पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी भी आबिद की खुशी देखकर चौंक गए. उन्होंने ने भी उनके जश्न की तारीफ की. आबिद जब पैसे लुटा रहे थे कि वो कह लगातार भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम ले रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि चैंपियन ट्रॉफी भारत ने जीती है न की न्यूजीलैंड ने. ट्रॉफी को हमारे हम साया मुल्क ने जीतकर कमाल कर दिया है. ट्रॉफी पहले भी एशिया में थी और अब भी एशिया में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *