डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। चुनाव जीतने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दे चुके हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।

मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10 और 11 फरवरी को फ्रांस में रहेंगे। यहां वे ग्रैंड पैलेस में आयोजित एआई एक्शन समिट में हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन पीएम मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे। हालांकि यात्रा का आधिकारिक विवरण अभी जारी नहीं किया गया है। मगर इडो-पैसिफिक, रक्षा सहयोग, व्यापार और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विस्तृत बातचीत होगी
व्यापार, रक्षा सहयोग पर होगा फोकस
हालांकि पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का आधिकारिक विवरण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन चर्चा व्यापार, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर केंद्रित रहने की उम्मीद है। ट्रंप ने 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उनके शपथ ग्रहण के बाद, पीएम मोदी ने 27 जनवरी को उनसे फोन पर बात की थी।

पीएम मोदी ने व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहयोग पर जोर देते हुए ‘विश्वसनीय’ साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया था। विदेश मंत्री ने नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री मोदी का पत्र भी सौंपा था।