मुंबई/ सत्य का सामना/ छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ” छावा” का ट्रेलर कल लांच किया गया, 3 मिनट 9 सेकंड के वीडियो में विक्की कौशल संभाजी महाराज का किरदार और रश्मिका मंदाना उनको धर्मपत्नी का किरदार निभाते नजर आ रहे है । अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में नजर आयेंगे ।
ट्रेलर देखें 
वीडियो में मराठाओं और मुगल सल्तनत के बीच हुए संघर्ष को दिखाया गया है जो दर्शको में उन्माद और उत्सुकता पैदा कर रहा है । वीडियो में संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल जच रहे है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है निर्देशन की जिम्मेदारी लक्ष्मण उटेकर ने निभाई है , फिल्म का संगीत एआर रहमान द्वारा दिया गया है ।