याद कर ले पैन आधार की डेडलाइन नही तो लगेगा दस हजार का जुर्माना व्यापार 4 June 2023satyakasamnaLeave a Comment on याद कर ले पैन आधार की डेडलाइन नही तो लगेगा दस हजार का जुर्माना पैन को आधार कार्ड से लिंक करवाने की आखिरी तारिक तीस जून 2o23 है । इस दिन तक नही करवाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है । इसके साथ ही पैन के निष्क्रिय होने की संभावना भी है इसकी आखिरी डेट मार्च में थी जो अब बढ़ाकर तीस जून 23 कर दिया गया है ..