छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह 9 बजे से मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, हालांकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि 17 नक्सली ढेर हो गए हैं।
