राजधानी रायपुर/ सत्य का सामना/राजधानी के साइंस कालेज में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 का सीएम साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने उद्घाटन एवं अवलोकन किया ।
सीएम श्री साय ने कहा की नवसृजन, अंधोसर्चना, कृषि और और अनेक योजनाओ से प्रदेश के आय में वृद्धि करते हुऐ आमजनों की आर्थिक स्थिति को मज़बूत किया है, जिससे की आमजन सुविधानुसार वाहन का क्रय कर रहे है।
वाहन की खरीददारी में हमारा राज्य देश के बड़े बड़े राज्यो को टक्कर दे रहा है ।और मुझे पूरा यकीन है की अधिक धान खरीदी में वाहन की बिक्री में और अधिक तेजी आएगी।
इस अवसर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री राजेश मूणत, विधायक श्री मोतीलाल साहू एवं ऑटोमोबाइल के अनेक पधाधिकारी उपस्थित रहे….