राजधानी रायपुर:सत्य का सामना/ दलदल सिवनी कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7में स्थित इंदिरा स्मृति गार्डन में रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है गौरतलब है कि शासन प्रशासन,नगर निगम के सुस्त रविये से यह गार्डन अस्त व्यस्त पड़ा रहता है और रात के अंधेरे में अपराधिक और असमाजिक तत्व के युवकों का भी यहां डेरा रहता है । बावजूद उसके बाद भी पूर्व अधिकारियों का यह सराहनीय पहल है । ज्ञात हो कि इस उद्यान को के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के कार्यकाल में प्रारंभ किया गया था ।
उक्त कार्यकम में सफाई अभियान का में कमल नारायण वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, व्यास विश्वकर्मा,सोहन लाल सर्वा, राजेंद्र विश्वकर्मा, सीआर रजक, डोंदे सर,संदीप वर्मा, महेश वर्मा, मोतीलाल साहू, ओंकार साहू, प्रमोद वर्मा,विनोद वर्मा, शंभू नाथ पठारी,नंदू साहू,सेवा राम धीवर, दिनेश पाल,वर्मा जी, धनाऊ धीवर, आशा राम पटेल, कुलदीप टिकरिहा,ध्रुवजी, , आर्मो जी,पूर्व सैनिक रामस्वरूप सेन,गोपी वर्मा, मार्कण्डेय,यादव , बैग, आदि मौजूद थे …