दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने आकाश शर्मा को 46 हजार 167 मतों के अंतर से हराया, सीएम विष्णुदेव साय,सांसद बृजमोहन अग्रवाल , विधायक मोतिलाल साहू ने इस शानदार जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया…

रायपुर राजधानी

 

रायपुर राजधानी/रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है। सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46,167 वोटों से हरा दिया है। सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में 43,053वोट पड़े हैं। पोस्टल बैलेट से भाजपा को 161 और कांग्रेस को 76 वोट मिले।

 

 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भाजपा की सरकार ने महज कुछ महीनों के कार्यकाल में ही मोदी जी की गई गारंटियों को पूरा करने का काम किया है। किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए प्रतिक्विंटल देने की गारंटी हो या किसानों के बकाया दो वर्ष के धान का बोनस के भुगतान की बात हो, महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं के प्रतिमाह 1000 रुपए देने की गांरटी हो या नक्सलवाद के खात्मे की गारंटी हो, राज्य की भाजपा सरकार ने सभी गारंटियों को पूरा करने के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए है।

 

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जीत के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं। जिनका जादू पूरे देश में चल रहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

 

 

वहीं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने  दक्षिण विधानसभा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा की  यहां की जनता पहले की भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन और आर्शीवाद देती थी आज भी दी है और आगे भी देगी उन्होंने मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधायको एवं प्रदेश से आए सभी कार्यकर्ताओं को इस इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी ।

 

 

रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहु ने इस शानदार जीत के लिए पीएम श्री मोदी जी गारंटी सीएम विष्णुदेव का सुशासन और सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व मे किए गए 35 वर्षो के कार्य को माना है उन्होनें कहा की यह दक्षिण की जनता की जीत है कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए अथक परिश्रम का परिणाम है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *