दंतेवाड़ा/सत्य का सामना/ दंतेवाड़ा के हांदावाड़ा कोशलनार के मध्य पहाड़ी नाला के पास नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (IED) से मादा भालू और उनके दो नन्हे शावको की गई जान ।
गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने सोशल मिडिया के माध्यम से पोस्ट करते हुए कहा की नक्सलीयो की इस करतूतों से न सिर्फ जवान शहीद होते है अपितु मासूम निर्दोष लोग और जंगली जानवर भी अपनी जान गवां देते है ।