मुंबई/ सत्य का सामना/ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर 2007 टी 20एवं एकदिवसीय वर्ल्ड कप 2011 के विजेता युवराज सिंह का आज जन्मदिन है ।
युवराज ने सिंह ने कुल भारत के लिए 402 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें उन्होंने 11778 रन बनाए है वही उनके गेंदबाजी को की बात करे तो शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 148 विकेट लेने में सफलता हासिल की है ।
सत्य का सामना न्यूज की ओर से पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं……