तेहरान/नई दिल्ली/सत्य का सामना/मिडिलईस्ट में लगातार संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायल हमास के साथ अब लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ बमों की बारिश कर रहा है। वहीं ईरान की ओर से हाल ही में इजरायल पर मिसाइलों से हमला किया गया। शुक्रवार को ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने इजरायल के खात्मे की बात कहीं। इस बीच भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने क्षेत्र में स्थिरता लाने में मदद के लिए भारत से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत को इस मौके का इस्तेमाल इजरायल को मनाने के लिए करना चाहिए, ताकि वह अपनी आक्रामकता को रोके और क्षेत्र में शांति आ सके।
भारत का इजरायल और ईरान दोनों से ही अच्छा संबंध रहा है। पश्चिम एशिया संकट से जुड़े सभी पक्षों से वह तनाव कम करने और बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने का आग्रह कर चुका है। लेबनान के हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने एक नया मोर्चा खोल दिया है। इसके बाद पीएम मोदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से बातचीत की थी।