मंत्री कोंडा सुरेखा ने मांगी माफी, नागा चैतन्य और सामंथा को लेकर दिया था विवादित बयान…

फ़िल्म जगत

केटीआर को सामंथा-नागा तलाक से जोड़ने को लेकर तेलंगाना के मंत्री ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि वह बिना शर्त अपनी टिप्पणी वापस ले रहे हैं। दरअसल, मामले में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया था, जब तेलंगाना के वन मंत्री कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अभिनेता नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु के तलाक के लिए केटीआर को जिम्मेदार ठहराया था। इतना ही नहीं, मंत्री ने अपने आरोपों में ड्रग्स और ब्लैकमेलिंग का भी जिक्र किया था।

 

 

 

उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर लिखा, ‘मेरी टिप्पणियों का इरादा महिलाओं के प्रति किसी अन्य नेता की कमतर सोच पर सवाल उठाना था। मेरा मकसद सामंथा, आपको भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। आप जिस प्रकार आत्मबल के साथ बड़ी हुई हैं, वह मेरे लिए न केवल सराहनीय है, बल्कि एक आदर्श भी है। यदि आप या आपके प्रशंसक मेरी टिप्पणियों से आहत हैं, तो मैं बिना शर्त अपनी टिप्पणियां वापस लेती हूं.. अन्यथा मत सोचिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *