सत्य का सामना/pm मोदी जी सोमवार को गुजरात में भुज-अहमदाबाद के बीच देश की पहली वंदे मेट्रो सहित नागपुर-सिंकदराबाद, आगरा कैंट-बनारस (वाया टुडला, इटावा, कानपुर, प्रयागराज) रायपुर-विशाखापटनम, पुणे-हुबली, वाराणसी-नई दिल्ली (वाया लखनऊ, प्रयागराज) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर के बीच झारखंड, गुजरात एवं ओडिशा में हैं। प्रधानमंत्री रविवार को झारखंड के टाटानगर रेलवे जंक्शन पर टाटानगर-पटना (वाया बोकारो, कोडरमा) वंदे भारत ट्रेन को प्रत्यक्ष और शेष पांच ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शेष पांच वंदे भारत ट्रेन भागलपुर-हावड़ा (वाया दुमका), ब्रह्मपुर – टाटानगर, गया-हावड़ा, वैघनाथ धाम-वाराणसी (वाया गया, नवादा, सासाराम) तथा राउरकेला-हावड़ा के बीच चलेंगी।